School Of Wisdom

School Of Wisdom

43

9935721305

Malaknara,Kamoliveerbhanpur, Bela Pratapgarh, India - 230129

Is this your Business ? Claim this business

Reviews

Overall Rating
4

43 Reviews

5
0%
4
0%
3
0%
2
0%
1
0%

Write Review

150 / 250 Characters left


Services

Questions & Answers

150 / 250 Characters left


About School Of Wisdom in Malaknara,Kamoliveerbhanpur, Bela Pratapgarh

आत्मीय माता पिता,
शिक्षा का अर्थ है बच्चों को एक परिपक्व इन्सान बनाना, ताकि वो कल्पनाशील, वैचारिक रूप से स्वतन्त्र और देश का भावी कर्णधार बन सकें, शिक्षा का उद्देश्य है मन को संयम में लाना, सजाना नहीं, उसको अपनी शक्तियों का उपयोग करना सिखाना, शिक्षा विकास की कुंजी है।
स्कूल ऑफ़ विजडम उन्हें अच्छी तरह से मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से जीवन के गला काट प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए सुसज्जित कर दें,हमारे शैक्षिक पाठ्यक्रम,कार्यक्रम बच्चों,माता पिता एवं समय की मांगों को ध्यान में रखते हुए, डिजाइन किया गया है। हम बच्चों को हमारे राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ परिचित हैं और उन्हें अच्छी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने में मदद करने के लिए प्रयास करते हैं।
अकादमिक उत्कृष्टता, बौद्धिक विकास के लिए हम प्रयास के अलावा सभी बच्चे के व्यक्तित्व और उसमें अपनी छुपी हुई प्रतिभा, संभावित क्षमता,गुण,ज्ञान,बुद्धि की खोज और उसकी कौशल पैनापन। हम भी हमारे छात्रों के नैतिक रूप से और नैतिकता की दृष्टि से मजबूत बनाने और उन्हें उनकी अच्छी आदतों विकसित करने का प्रयास करते हैं स्वयं श्रम, समय की पाबंदी, वैज्ञानिक स्वभाव और मन की स्वतंत्रता की गरिमा का सम्मान और उन्हें दुनिया की पेशकश करते हैं और जो विश्व में जीने के लिए चुनौति है का सामना करने के लिए तैयार करना हैं प्रतिभा क्षमता दृष्टि कौशल जहां बिना भय के हमारा मनोबल और सिर उच्च रहे यह वैश्विक दौर का ज्ञानाश्रित समाज है जहां गुणवत्ता व कौशलयुक्त शिक्षा बेहद जरूरी है। जिसके लिये हम जिम्मेदार है। जिसके लिये हम उत्तरोत्तर अग्रसर है ।हमें विश्वास है कि शिक्षा एक प्रतीक खंभे की तरह है अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों और खुद के बीच मजबूत संबंध पर निर्भर कर रही है। ये परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं। इस प्रकार, शिक्षकों और माता पिता के बीच बातचीत महत्वपूर्ण है । संस्था के दर्शन, शिक्षकों और माता पिता और छोटे सितारों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये है कि वे उनकी जगमगाती चकचोन्ध प्रकाश के साथ पूरी दुनिया को समझने के लिए तत्पर रहे जिससे की उन्हे और उनके माता पिता, को नीचा और शर्मिंदगी न महसूस हो उनको वह प्रकाश प्रदान करेंगे जिसके आलोक में वे अपनी कर्मठता की ठीक-ठीक परख कर सकेंगे।
यहाँ आवश्यकता है अनुरोध है माता पिता के लिए की विद्यालय शिक्षक प्रधानाचार्य श्री राम मिलन सिंह , प्रबंधक विद्या भूषण त्रिपाठी से संपर्क रखे ताकि समय समय पर अपने बच्चो के प्रदर्शन की निगरानी और निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हमारे प्रयासों में योगदान करे . संस्था का यह प्रयास है ,की मेरा एक -एक छात्र जहाँ रहे सितारों की तरह चमकता रहे चाहे वह खेल कूद हो, पढाई हो, रंग रूप हो, धर्मं हो, विचार हो, कपडे तथा उनको पहनने का तरीका हो, रहन सहन का ढंग हो, बात करने का तरीका हो या कोई भी चीज़ हो| समय समय पर अभिभावक अपना सहयोग सुझाव एवं आशीर्वाद देते रहे।
हार्दिक शुभकामनाओ के साथ ..............

आप का शुभेक्षु
कृष्णा कान्त त्रिपाठी
संशथापक
स्कूल ऑफ़ विजडम
मालकनारा,कमोलीबीरभानपुर,
कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

Popular Business in bela-pratapgarh By 5ndspot

© 2024 FindSpot. All rights reserved.